चांदनी चौक स्थित एक जेवर दुकान से एक किलो सोना लेकर भागने का है आरोप मुकेश यादव व उसके बहनोई पर दिल्ली में प्राथमिकी दर्ज प्रतिनिधि, डुमरियाटेकरा खुर्द के रहनेवाले मुकेश यादव की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली से आयी पुलिस ने डुमरिया पुलिस के सहयोग से गुरुवार को टेकरा खुर्द सहित उसके कई ठिकानों पर छापेमारी की. उस पर दिल्ली के चांदनी चौक स्थित एक जेवर दुकान से एक किलो सोना लेकर भागने का आरोप है. पुलिस को उसका सुराग नहीं मिला. इस मामले में दुकान के मालिक सुभाष खंडेलवाल ने दिल्ली के कोतवाली थाने में मुकेश व उसके बहनोई के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. डुमरिया थाने के दारोगा सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि मुकेश दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में स्थित जेवर दुकान में काम करता था. इस दौरान 12 फरवरी को वह अपने बहनोई के सहयोग से एक किलो सोना लेकर फरार हो गया. इस मामले को लेकर कोतवाली थाने में मुकेश व उसके बहनोई के विरुद्ध (कांड संख्या 147/15) प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दिल्ली से आयी पुलिस टीम में सहायक अवर निरीक्षक योगेंद्र सिंह, हवलदार देवेंद्र व कांस्टेबुल हरीश के साथ-साथ स्वर्ण व्यवसायी भी हैं.
टेकरा में दिल्ली से सोना लेकर भागनेवाले के घर छापा
चांदनी चौक स्थित एक जेवर दुकान से एक किलो सोना लेकर भागने का है आरोप मुकेश यादव व उसके बहनोई पर दिल्ली में प्राथमिकी दर्ज प्रतिनिधि, डुमरियाटेकरा खुर्द के रहनेवाले मुकेश यादव की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली से आयी पुलिस ने डुमरिया पुलिस के सहयोग से गुरुवार को टेकरा खुर्द सहित उसके कई ठिकानों पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement