17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाखिल-खारिज को लेकर दिये निर्देश

एसडीओ ने किया दाखिल-खारिज महाशिविर का निरीक्षण फोटो-प्रतिनिधि, गुरुआअंचल कार्यालय के प्रांगण में चल रहे तीन दिवसीय दाखिल-खारिज महाशिविर का गुरुवार को शेरघाटी के एसडीओ ज्योति कुमार ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद एसडीओ ने बताया कि महाशिविर में कर्मचारियों को दाखिल-खारिज से संबंधित कई दिशा-निर्देश दिये गये और जांच-पड़ताल भी की गयी. इस संबंध […]

एसडीओ ने किया दाखिल-खारिज महाशिविर का निरीक्षण फोटो-प्रतिनिधि, गुरुआअंचल कार्यालय के प्रांगण में चल रहे तीन दिवसीय दाखिल-खारिज महाशिविर का गुरुवार को शेरघाटी के एसडीओ ज्योति कुमार ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद एसडीओ ने बताया कि महाशिविर में कर्मचारियों को दाखिल-खारिज से संबंधित कई दिशा-निर्देश दिये गये और जांच-पड़ताल भी की गयी. इस संबंध में सीओ डॉ मीर सलाहुद्दीन ने बताया कि आवेदन करने की तिथि पांच से 10 फरवरी थी, जिसमें अंचल कार्यालय को कुल 144 आवेदन प्राप्त हुए, जिसका निष्पादन गुरुवार से शुरू हो गया है, जो शनिवार तक चलेगा. उन्होंने बताया कि अभी भी जो आवेदन प्राप्त हो रह हैं, उसका निष्पादन भी शिविर में किया जायेगा. इधर, एसडीओ ने धान खरीद की भी समीक्षा की और कहा कि व्यापार मंडल, पैक्स व प्रखंड मुख्यालय स्थित क्रय केंद्र द्वारा अब तक 40 हजार क्विंटल धान खरीदे जा चुके हैं. आठ हजार क्विंटल धान को राइस मिलों में भी भेजा जा चुका है. शेष धान को राइस मिलों में भेजने की प्रक्रिया चल रही है. शिविर में अंचल निरीक्षक दिलीप कुमार सिन्हा, प्रमुख सुनील कुमार दास व 20 सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष उदय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें