बोधगया: बोधगया में बेहतर सफाई व्यवस्था के लिए अब सिटी सैनिटेशन प्लान बनाया जायेगा. इसके लिए बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय में सिटी सैनिटेशन टास्क फोर्स की बैठक हुई.
नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी एसके मिश्र ने बताया कि बोधगया में सफाई व्यवस्था को और दुरुस्त करने को लेकर स्पर द्वारा एक कंपनी को अनुबंधित किया गया है. उन्होंने बताया कि एक ऐसा प्लान बनाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें सिटी सैनिटेशन टास्क फोर्स की देखरेख में बोधगया में सफाई का काम होगा.
आने वाले दिनों में बोधगया की सफाई अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल के मापदंड पर खरा उतरे, इसका प्रयास किया जा रहा है. बैठक में अध्यक्ष प्रीति सिंह, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, सैनिटेशन प्लान बनाने वाली कंपनी के उप प्रबंधक कुंवर प्रतीक, मजदूर नेता गुलाब चंद प्रसाद, बोधगया में सफाई का काम देख रही रहे निजी कंपनी इक्को स्मार्ट के प्रतिनिधि मोहम्मद खुर्रम सहित अन्य शामिल हुए. इस दौरान बोधगया में आउटसोर्सिग से कराये जा रहे सफाई कार्य, सीवरेज व वाटर सप्लाइ योजना की भी समीक्षा की गयी. साथ ही इक्को स्मार्ट कंपनी के प्रतिनिधियों को सफाई कार्य पर और ध्यान देने को कहा गया.