21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विष्णुपद थाने से काफी उम्मीदें

गया: विष्णुपद थाने ने कल से ही काम करना शुरू कर दिया है. यहां के नये थानेदार ने भी कल ही कार्यभार संभाल लिया था. नये थानेदार को इलाके के लोगों से बधाइयां मिल रही हैं, शुभकामनाएं मिल रही हैं. पर, इसी अनुपात में लोगों की अपेक्षाएं भी काफी हैं. खास कर इस वजह से […]

गया: विष्णुपद थाने ने कल से ही काम करना शुरू कर दिया है. यहां के नये थानेदार ने भी कल ही कार्यभार संभाल लिया था. नये थानेदार को इलाके के लोगों से बधाइयां मिल रही हैं, शुभकामनाएं मिल रही हैं. पर, इसी अनुपात में लोगों की अपेक्षाएं भी काफी हैं. खास कर इस वजह से कि नये थाने के भौगोलिक इलाके में काफी दिक्कतें हैं. चोरी-छिनतई की घटनाएं तो हैं ही, जाम से रोज इलाके की सड़कें कराह रही होती हैं.

जिले के इस नवीनतम थाने के निकट ही शराब का अवैध धंधा कमोबेश निरंतर चलता ही रहता है. इसके अतिरिक्त भी पुलिस से लोगों की काफी शिकायतें रहती हैं, जिनके समाधान की उम्मीदें नये थानेदार पर टिकी होंगी.

विष्णुपद थाना इलाके में पिछले पांच वर्षो में 16 हत्याएं हुई हैं. 2010 के बाद यहां जो अपराध हुए हैं, उनमें 36 घरों में चोरी के अतिरिक्त कई घरों में डकैती की वारदातें भी शामिल हैं. इसी इलाके में विगत पांच वर्षो में कई बार हिंसक झड़पें हुई हैं. ऐसी घटनाओं की संख्या करीब तीन दर्जन हैं. स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि नये थाने और थानेदार बेहतरीन प्रशासनिक क्षमता की नजीर पेश करते हुए इलाके को आपराधिक वारदातों से निजात दिलायेंगे.
नये थानेदार का हुआ अभिनंदन : विष्णुपद थाने के नये थानेदार सुनील कुमार सिंह का गुरुवार को यहां अभिनंदन किया गया. उन्हें विष्णु चरणपादुका और शॉल भेंट किया गया. लोगों ने श्री सिंह से अपील की कि वह इलाके में कानून-व्यवस्था की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए हर संभव कदम उठायें. इस पर श्री सिंह ने भी आश्वस्त किया कि वह चाहेंगे कि अधिकतर मामलों का समाधान बातचीत से हो. इससे थाने पर कामकाज का दबाव घटेगा और उसकी जो ऊर्जा बचेगी, उसका उपयोग समाज में शांति व सौहार्द के लिए किया जा सकेगा. उनके अभिनंदन के मौके पर मुन्नालाल पाठक, नंदुलाल धोकड़ी, डॉ वीपी कर्ण, सुधीर कुमार सिन्हा, राजेश कुमार रजक, शंकर कुमार चौधरी, वीणा देवी व गीता देवी आदि भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें