जीबी रोड में लगा ‘मेडिका सहयोग क्लिनिक’ शिविर सीने की दर्द को गैस समझ कर नजरअंदाज न करें : डॉ आलोकफोटो-संवाददाता, गयाजीबी रोड स्थित आशीर्वाद हॉस्पिटल में बुधवार को मेडिका सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, कोलकाता व आशीर्वाद हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड, गया के संयुक्त तत्वावधान में ‘मेडिका सहयोग क्लिनिक’ शिविर लगाया गया. इसमें हृदय रोग के 170, हड्डी रोग के 260 व मस्तिष्क रोग के लगभग 300 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच की गयी. इन लोगों को डॉक्टरों ने उचित सलाह व दवाइयां भी दीं. जांच शिविर में मेडिका हॉस्पिटल, कोलकाता के चेयरमैन डॉ आलोक रॉय, अध्यक्ष राजीव कुलश्रेष्ठ, डॉ विकास कपूर, डॉ अरविंद कुमार, डॉ निर्भय कुलश्रेष्ठ व डॉ हर्ष जैन ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उचित सलाह दी. आशीर्वाद हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 25 फरवरी को फिर शिविर लगाया जायेगा. हर महीने में दो बार फ्री हेल्थ चेक-अप शिविर लगाया जायेगा. डॉ आलोक ने बताया कि मेडिका हॉस्पिटल, कोलकाता पांच सौ बेडों वाला है. वहां कम कीमत में विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवा उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि सीने की दर्द को गैस समझ कर लोग नजरअंदाज न करें. बल्कि, सही समय पर डॉक्टर की उचित सलाह जरूर लें.
BREAKING NEWS
शिविर में 730 लोगों का फ्री हेल्थ चेक-अप
जीबी रोड में लगा ‘मेडिका सहयोग क्लिनिक’ शिविर सीने की दर्द को गैस समझ कर नजरअंदाज न करें : डॉ आलोकफोटो-संवाददाता, गयाजीबी रोड स्थित आशीर्वाद हॉस्पिटल में बुधवार को मेडिका सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, कोलकाता व आशीर्वाद हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड, गया के संयुक्त तत्वावधान में ‘मेडिका सहयोग क्लिनिक’ शिविर लगाया गया. इसमें हृदय रोग के 170, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement