18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विष्णुपद शहर का पांचवां थाना

गया: गया शहर स्थित विष्णुपद मंदिर की सुरक्षा अब और कड़ी कर दी गयी है. विष्णुपद मंदिर व आसपास इलाके की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए बुधवार को विष्णुपद थाने का शुभारंभ किया गया. सिटी एसपी राकेश कुमार व सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह ने वैतरणी तालाब के पास स्थित दक्षिण दरवाजा टीओपी (टाउन […]

गया: गया शहर स्थित विष्णुपद मंदिर की सुरक्षा अब और कड़ी कर दी गयी है. विष्णुपद मंदिर व आसपास इलाके की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए बुधवार को विष्णुपद थाने का शुभारंभ किया गया. सिटी एसपी राकेश कुमार व सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह ने वैतरणी तालाब के पास स्थित दक्षिण दरवाजा टीओपी (टाउन आउट फोर्स) की बिल्डिंग में विष्णुपद थाने का उद्घाटन किया. एसएसपी पी कन्नन ने बताया कि विष्णुपद थानाध्यक्ष के रूप में एसएसपी कार्यालय की विधि शाखा में पोस्टेड दारोगा सुनील कुमार सिंह (मोबाइल फोन नंबर-9431092838) की पोस्टिंग की गयी है.

थानाध्यक्ष के अलावा विष्णुपद थाने में सब इंस्पेक्टर रैंक के चार, सहायक अवर निरीक्षक रैंक के चार पदाधिकारियों व नौ हवलदारों की पोस्टिंग करने की तैयारी है. इसके अलावा थाने में 36 सिपाही व चार चालक (सिपाही) के पद सृजित किये गये हैं. इन पदों पर पोस्टिंग की जा रही है.

स्टेशन डायरी में सिटी एसपी ने दर्ज की अपनी उपस्थिति : थाने का उद्घाटन करने के बाद सिटी एसपी ने थाने की स्टेशन डायरी (एक प्रकार का रजिस्टर) में अपनी उपस्थिति दर्ज की और थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि अब उनके थाना इलाके में होनेवाली घटनाओं की प्राथमिकी दर्ज करें. सिटी एसपी ने सिटी डीएसपी को निर्देश दिया कि थाने में जरूरी सामान उपलब्ध करायें.
विष्णुपद थाना क्षेत्र के मुहल्ले
सिविल लाइंस थाने के एरिया के कुछ मुहल्लों को काट कर विष्णुपद थाने के अधीन रखा गया है. सिटी एसपी ने बताया कि विष्णुपद थाने के अधीन चांदचौरा, बंगाली आश्रम, अक्षयवट, खटकाचक, मंगलागौरी, माड़नपुर, कपिलधारा, ब्रrायोनि, विष्णुपद मंदिर, श्मशान घाट, करसिल्ली, लखनपुरा, सूर्यकुंड, कृष्ण द्वारिका, वैतरणी तालाब, ब्रrासत तालाब, दंडीबाग, घुघड़ीटांड, अशोक विहार कॉलोनी, वक्सु बिगहा, नयी सड़क, मौलागंज, वभनीघाट, नवागढ़ी, बहुआर चौरा, काठ गच्छी, उपरडीह व पचमहला मुहल्ला रखा गया है. सिटी एसपी ने कहा कि उपरोक्त मुहल्लों में होनीवाली घटनाओं की शिकायत अब विष्णपुद थाने के नये थानेदार सुनील कुमार सिंह के मोबाइल फोन नंबर- 9431092838 पर करें. उनकी शिकायतों की जांच विष्णुपद थाने की पुलिस करेगी और कार्रवाई करेगी.
क्या कहते हैं विष्णुपद थानाध्यक्ष
विष्णुपद थाने के पहले थानाध्यक्ष बने 1994 बैच के दारोगा सुनील कुमार सिंह ने बताया कि वह पूरी जिम्मेवारी से अपने पद का निर्वहन करेंगे. नया थाना सृजित हुआ है. विष्णुपद मंदिर सहित उनके थाना क्षेत्र में आनेवाले मुहल्ले में सुरक्षा व विधि-व्यवस्था को बनाये रखने का प्रयास किया जायेगा. धार्मिक दृष्टिकोण से यह थाना काफी महत्वपूर्ण है. देश-विदेश से श्रद्धालु यहां आते हैं. उनकी प्राथमिकता होगी कि वह अपनी जिम्मेवारी पर खड़ा उतरें.
विष्णुपद पर आतंकी हमले की आशंका
विष्णुपद मंदिर पर आतंकी हमला होने की आशंका को लेकर केंद्रीय खुफिया एजेंसियां कई बार गृह मंत्रालय व राज्य सरकार को सचेत कर चुकी हैं. इस बाबत विष्णुपद मंदिर में आतंकी हमले से निबटने के लिए गृह मंत्रालय ने 15 जनवरी को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के 150 जवानों को गया में मॉक ड्रिल के लिए भेजा है. अब राज्य सरकार के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय ने विष्णुपद मंदिर परिसर के पास विष्णुपद थाने का शुभारंभ किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें