Advertisement
मगध विश्वविद्यालय में खुलेगा नर्सिग कॉलेज एंड हॉस्पिटल : मुख्यमंत्री
बोधगया: मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि तमिलनाडु के तर्ज पर बिहार में भी आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत से ऊपर होगी. (तमिलनाडु में आरक्षण की सीमा 69 प्रतिशत तक है) इस बैरियर को बढ़ाने के सभी पहलुओं पर विमर्श किया जा रहा है. वह शनिवार को मगध विश्वविद्यालय (एमयू) कैंपस में 8.22 करोड़ की […]
बोधगया: मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि तमिलनाडु के तर्ज पर बिहार में भी आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत से ऊपर होगी. (तमिलनाडु में आरक्षण की सीमा 69 प्रतिशत तक है) इस बैरियर को बढ़ाने के सभी पहलुओं पर विमर्श किया जा रहा है. वह शनिवार को मगध विश्वविद्यालय (एमयू) कैंपस में 8.22 करोड़ की लागत से बननेवाले अल्पसंख्यक बालक व बालिका छात्रावास भवन के निर्माण की आधारशिला रखने के बाद डॉ राधाकृष्णन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चों को शिक्षित करना है. बच्चों को शिक्षा के साथ मानवीय गुण अपनाना चाहिए. खुद जीयें व दूसरों को भी जीने देने की धारणा पर आगे बढ़ना चाहिए. इसी आधार पर एक बेहतर व रचनात्मक समाज का निर्माण किया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल की अगली बैठक में प्रखंडों में रिक्त उर्दू द्विभाषीय व टंकक (टाइपिस्ट) के रिक्त पदों पर बहाली को लेकर निर्णय लिया जायेगा. सीएम ने मगध विश्वविद्यालय कैंपस में एक नर्सिग कॉलेज एंड हॉस्पिटल की स्थापना की घोषणा भी की. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को ज्यादा से ज्यादा नर्सिग कॉलेजों की स्थापना करने का निर्देश दिया जायेगा. श्री मांझी ने युवाओं को स्वरोजगार के लिए आगे आने को कहा.
साथ ही, उत्पादक व अविष्कारक बनने का आह्वान किया. साथ ही, सीएम ने युवाओं में देशभक्ति की भावना का भी संचार किया. युवाओं को स्वतंत्रता संग्राम की याद दिलायी. उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में हिंदू-मुसलमान एक साथ थे.
इस मौके पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री शाहिद अली खान ने कहा कि सच्चर कमेटी व रंगनाथ मिश्र की रिपोर्ट से पता चला है कि अकलियत दलितों से भी कम शिक्षित हैं. उन्होंने दलित व अकलियत की तरक्की देश के विकास के लिए जरूरी बताया. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों में बौद्ध, मुसलिम, सिख व इसाई को भी आरक्षण मिलना चाहिए. मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी सभी को साथ लेकर चल रहे हैं, इसीलिए कुछ लोगों में बेचैनी है. वे इसका विरोध कर रहे हैं. इससे पहले एमयू के कुलपति प्रोफेसर एम इश्तियाक ने अतिथियों का स्वागत किया और एमयू कैंपस में विकास कार्यो की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री से नर्सिग कॉलेज की स्थापना की मांग की.
कानून अपना काम करेगा. मीडिया के एक सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायक अनंत सिंह द्वारा कही गयी बात हमने तो नहीं सुनी है, लेकिन जानकारी मिली है. किसी ने इसकी शिकायत दर्ज करायी है, तो अब कानून अपना काम करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement