मानपुर: किसानों को अब खेती, पशुपालन, मछली पालन, मधुमक्खी पालन व महिलाओं को स्वरोजगार की जानकारियां मोबाइल परामर्शी सेवा के जरिये दी जायेंगी. इससे घर बैठे ही किसानों को बहुत सी जानकारियां मिलने के साथ-साथ समस्याओं का भी समाधान हो जायेगा.
यह सेवा कृषि विश्वविद्यालय, सबौर की स्थापना दिवस के अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र, गया द्वारा शुरू की गयी. इस सेवा का लाभ पाने के लिए किसानों को अपने मोबाइल नंबर का कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) में रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इस सेवा का शुभारंभ करते हुए फसल उत्पादक वैज्ञानिक डॉ गोविंद कुमार, पशुपालन वैज्ञानिक डॉ अनिल कुमार व डॉ निधि सिन्हा ने बताया कि अभी तक लगभग दस हजार कृषकों का डाटा तैयार कर लिया गया है.
अब किसानों को विभिन्न फसलों से संबंधित जानकारी के साथ सामयिक जानकारियां मोबाइल पर दी जायेंगी. कार्यक्रम में डॉ गोविंद कुमार ने अभी के मौसम में होने वाली फसलों की जानकारी दी. पशु चिकित्सक डॉ अनिल कुमार ने पशुओं में होने वाली बीमारियों, खान-पान के अलावा रखरखाव के बारे में बताया.