त्रएमयू कैंपस में अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए बनने हैं दो छात्रावासत्र13 फरवरी को मुख्यमंत्री करेंगे शिलान्यास संवाददाता, बोधगयामगध विश्वविद्यालय (एमयू) कैंपस में अल्पसंख्यक छात्र-छत्राओं के लिए बननेवाले छात्रावासों के लिए शनिवार को स्थल का चयन किया जायेगा. शनिवार की शाम डीएम संजय कुमार अग्रवाल एमयू कैंपस जायेंगे व डीएसडब्ल्यू डॉ सीताराम सिंह के साथ छात्रावास के लिए स्थल का चयन करेंगे. जानकारी के अनुसार, एमयू के अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए कैंपस में दो छात्रावास बनाये जाने हैं. इसके लिए कुलपति प्रो एम इश्तियाक ने सुजाता हॉस्टल संख्या पांच (छात्राओं के लिए) की बगल में खाली पड़ी जमीन का सुझाव दिया है. गौरतलब है कि एमयू कैंपस में अल्पसंख्यक छात्रावासों के निर्माण के लिए डीएम ने एमयू प्रशासन को स्थल चयन कर सूचित करने को कहा था. पर, एमयू ने शुक्रवार तक डीएम को इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं करायी. इसके बाद डीएम ने एमयू के डीएसडब्ल्यू से संपर्क किया व स्थल चयन के लिए शनिवार की शाम छह बजे समय निर्धारित किया. हॉस्टलों के शिलान्यास के लिए 13 फरवरी का दिन तय किया गया है. शिलान्यास मुख्यमंत्री करेंगे.
BREAKING NEWS
एमयू में अल्पसंख्यक हॉस्टल के लिए आज होगा स्थल चयन
त्रएमयू कैंपस में अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए बनने हैं दो छात्रावासत्र13 फरवरी को मुख्यमंत्री करेंगे शिलान्यास संवाददाता, बोधगयामगध विश्वविद्यालय (एमयू) कैंपस में अल्पसंख्यक छात्र-छत्राओं के लिए बननेवाले छात्रावासों के लिए शनिवार को स्थल का चयन किया जायेगा. शनिवार की शाम डीएम संजय कुमार अग्रवाल एमयू कैंपस जायेंगे व डीएसडब्ल्यू डॉ सीताराम सिंह के साथ छात्रावास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement