गया: शहर के छोटकी नवादा मुहल्ले में बुधवार की रात आठ वर्षीया बच्ची के साथ पड़ोसी ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया, लेकिन बच्ची ने शोर मचा दिया. आवाज सुन कर आसपास के लोग एकत्र हो गये और आरोपित की जम कर पिटाई की. सूचना मिलने पर डेल्हा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस विभाग से जुड़ी एक महिला ने आरोपित को भगा दिया.
महिला की इस हरकत के बारे में लोगों ने एसएसपी को बताया. एसएसपी ने थानाध्यक्ष अबुजर हुसैन अंसारी को रात भर में ही आरोपित को गिरफ्तार करने व पीड़िता के पिता की शिकायत पर कार्रवाई करने को कहा. सिटी डीएसपी राकेश कुमार ने बताया कि आरोपित राज मिस्त्री का काम करता है.
बच्ची को घर में अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. लेकिन, शोर-गुल सुन आसपास के लोग जुट गये और आरोपित की जम कर पिटाई कर दी. पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.