बोधगया: म्यांमार के जल सेनाध्यक्ष (नेवी चीफ) थुरा थुरा श्वे ने गुरुवार को पत्नी डॉ वाइ मारमार थुन सहित छह सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल के साथ महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की. वह विशेष विमान से दोपहर एक बजे गया एयरपोर्ट पर पहुंचे. हवाई अड्डे से सीधे महाबोधि मंदिर गये व गर्भ गृह में बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना की.
इस दौरान नेवी चीफ द्वारा लाया गया चीवर भी बुद्ध को अर्पित किया गया. गर्भ गृह से निकल कर उन्होंने बोधि वृक्ष का दर्शन किया व वज्रासन के समक्ष ध्यान भी लगाया. नेवी चीफ ने सात जुलाई को मंदिर परिसर में हुए बम विस्फोट वाले स्थलों का भी मुआयना किया. वह मंदिर परिसर स्थित साधना उद्यान भी गये व शांति घंटे को बजाया.
महाबोधि मंदिर प्रबंधन की ओर से मुख्य मुख्य पुजारी भिक्खु चालिंदा ने नेवी चीफ व अन्य सदस्यों को खादा व मेमेंटो भेंट कर सम्मानित किया. इसके बाद यह दल म्यांमार बौद्ध मठ (बर्मीज विहार) गया. वहां पर उन्होंने करीब एक घंटे तक पूजा-अर्चना की. आगत दल ने यहां जलपान भी किया. अपराह्न् 4:50 बजे इस दल को लेकर विमान रवाना हो गया. नेवी चीफ के आगमन पर गया स्थित ओटीए के अधिकारियों की मौजूदगी में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कियेगये थे.