गया: राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के अवसर पर बुधवार को जिला पर्षद सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के जन प्रतिनिधियों ने भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पर्षद के उपाध्यक्ष डॉ शीतल प्रसाद यादव ने की.
इस दौरान पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से दूसरे प्रांतों के पंचायती राज व्यवस्था के बेहतर कार्यो को दिखा कर प्रेरित व प्रोत्साहित किया गया. इस मौके पर उप विकास आयुक्त गिरिवर दयाल सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह के अलावा अन्य उपस्थित थे.
जिला पार्षदों व पंचायती राज के अन्य जनप्रतिनिधियों ने डीडीसी से मांग की कि उन्हें उनके पूर्ण अधिकार दिये जायें, तभी गांवों में गांधी जी का स्वराज लौटेगा. गौरतलब हो कि 24 अप्रैल 1992 को राष्ट्रपति द्वारा 73वें संविधान संशोधन विधेयक पर सहमति प्रदान की गयी थी.
इसी तारीख को दूसरे वर्ष अर्थात 1993 में अधिनियम लागू हो गया. शासन व्यवस्था के विकेंद्रीकरण की दिशा में इसी वजह से यह तिथि ऐतिहासिक हो गया. इसी परिप्रेक्ष्य में राज्य द्वारा इस वर्ष 24 अप्रैल को जिला पर्षद, पंचायत समिति, ग्राम पंचायत स्तर पर राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस मनाने का निर्णय लिया गया.