उन्होंने बताया कि पहले भी कॉलेज कैंपस में विकास परिसर में चहारदीवारी तोड़ी गयी थी, जिसकी जानकारी छात्रों व मीडिया के जरिये प्राचार्य को दी गयी थी. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इससे पता चलता है कि कॉलेज व छात्रों की सुरक्षा भगवान भरोसे है.
कॉलेज में लगातार चोरी की घटनाएं रही हैं. श्री कुमार ने कॉलेज प्रशासन से मांग की कि कॉलेज की चहारदीवारी को और ऊंचा व मजबूत किया जाये. कॉलेज प्रशासन की लापरवाही से गया कॉलेज अपनी गरिमा धीरे-धीरे खोता जा रहा है. इस मौके पर मृत्युंजय कुमार, राकेश कुमार, रवि व राहुल कुमार सिंह मौजूद थे.