23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वायदा बाजार से जुड़ कर लाभ उठाएं किसान

बोधगया: अपने उत्पादन को राष्ट्रीय कीमत पर बेचने व उच्चतम लाभ पाने के लिए किसानों को पैक्सों के जरिये वायदा बाजार से जुड़ना लाभकारी होगा. इससे किसानों को एनसीडेक्स द्वारा निर्धारित मूल्य मिल पायेगी. शनिवार को बोधगया के होटल डेल्टा इंटरनेशनल में कमोडिटी वायदा बाजार पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें […]

बोधगया: अपने उत्पादन को राष्ट्रीय कीमत पर बेचने व उच्चतम लाभ पाने के लिए किसानों को पैक्सों के जरिये वायदा बाजार से जुड़ना लाभकारी होगा. इससे किसानों को एनसीडेक्स द्वारा निर्धारित मूल्य मिल पायेगी. शनिवार को बोधगया के होटल डेल्टा इंटरनेशनल में कमोडिटी वायदा बाजार पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें जिले के चयनित 25 पैक्सों के अध्यक्ष शामिल हुए.

नाबार्ड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नाबार्ड कंसलटेंसी सर्विसेज व वायदा बाजार नियामक के नियमों व किसानों को होने वाले फायदे से पैक्स अध्यक्षों को अवगत कराया गया. नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक शारदा नाथ ने बताया कि वायदा बाजार से जुड़ने के बाद किसान मुख्य रूप से गेहूं को पैक्स के गोदामों में स्टोर कर सकेंगे व उसके सहारे बैंक से ऋण भी ले सकेंगे. उन्होंने बताया कि जब अगले तीन माह में मूल्य में वृद्धि हो जायेगी, तब किसान अपने उत्पाद को बेच कर मुनाफा कमा सकेंगे. साथ ही, किसान सीधे वायदा बाजार से जुड़ कर लाभ कमा सकते हैं. उन्होंने बताया कि पहले चरण में इसकी प्रक्रिया से पैक्स अध्यक्षों को अवगत कराया गया है. इसके बाद पैक्स अध्यक्षों द्वारा किसानों को इससे होनेवाले फायदे को बताया जायेगा.

कार्यक्रम का उद्घाटन एलडीएम कमलेश धर ने दीप जला कर किया. कार्यक्रम में नाबार्ड कंसलटेंसी सर्विसेज के बिहार क्षेत्र के प्रबंधक नीरज कुमार, मगध सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक, गया, के अध्यक्ष उमेश कुमार वर्मा, नावं पैक्स अध्यक्ष सह निदेशक महेंद्र प्रसाद, राजेश रजक, रसलपुर पैक्स के अध्यक्ष बसंत जी परमार उर्फ सोनू जी, राजेश कुमार शर्मा, उदय सिंह, राजेश यादव, कामता प्रसाद, अजरुन प्रसाद व जितेंद्र यादव आदि शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें