बोधगया: मगध विश्वविद्यालय के सुजाता गल्र्स हॉस्टल में रहने वाली गणित विभाग की छात्र प्रभावती की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद परिसर स्थित स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. फिलहाल, उसकी स्थिति में सुधार है. जानकारी के अनुसार, सोमवार को छात्र ने मगध विवि के डीएसडब्ल्यू डॉ सीताराम सिंह से हॉस्टल के
कमरे में खुद से खाना बनाने की इजाजत मांगने उनके कार्यालय में गयी थी. उसने आर्थिक रूप से सक्षम नहीं होने के कारण मेस में नहीं खा सकने का हवाला दिया.
लेकिन, हॉस्टल के नियम के तहत डीएसडब्ल्यू ने कमरे में हीटर के माध्यम से खाना बनाने से मना कर दिया. हालांकि, उन्होंने मेस के लिए रुपये की व्यवस्था करने में मदद दिलाने का भी भरोसा दिलाया.
इसके बाद छात्र कार्यालय से बाहर निकली और मूर्छित होकर गिर पड़ी. इसके बाद उसे स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. डॉ एएन तेतरवे की देखरेख में उसे स्लाइन चढ़ाया गया. डीएसडब्ल्यू ने बताया कि डॉक्टरों के अनुसार सोमवारी व्रत के कारण छात्र उपवास पर भी थी. इस कारण उसकी तबीयत बिगड़ गयी. सूचना मिलने पर छात्र की मां भी वजीरगंज से स्वास्थ्य केंद्र पहुंची गयी. उधर, छात्र संघ के नेताओं ने इसे डीएसडब्ल्यू द्वारा डांटने के कारण छात्र की तबीयत खराब होने की बात कही.