गया: जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद ने जनवरी, 1974 से 2013 तक की प्रारंभिक शिक्षकों की वरीयता सूची बनाने का निर्णय लिया है, ताकि प्रोन्नति संबंधी विवादों का निराकरण किया जा सके. यह निर्णय रविवार को विभिन्न शिक्षक संघों के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में विचार-विमर्श के बाद लिया गया है.
प्रारंभिक शिक्षकों को समय-समय पर प्रोन्नति दी जाती रही है, जब-जब प्रोन्नति दी गयी तब-तब आपत्ति दर्ज करायी गयी. लेकिन, इस दिशा में कोई सार्थक प्रयास नहीं किया गया गया.
इसके कारण मामला सुलझने के बजाय उलझता गया. पिछले साल व्यापक पैमाने पर शिक्षकों को स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान में प्रोन्नति दी गयी है, जिस पर आपत्ति जतायी गयी है. इस मामले को लेकर डीइओ व आरडीडीइ कार्यालय आमने-सामने है. यह मामला अब शिक्षा निदेशक के कार्यालय में पहुंच चुका है.