गया: मगध विद्युत आपूर्ति क्षेत्र के कार्यालय परिसर में स्थित भारतीय मजदूर संघ के जिला कार्यालय में बुधवार को श्रम संगठन का स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया. समारोह की अध्यक्षता करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष अगिAदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि यह संगठन देश का सबसे बड़ा संगठन है. संघ के औचित्य, नीति, सिद्धांत व उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व दत्तोपंत ठेंगरी ने राष्ट्रहित, उद्योगहित व मजदूर हित के लिए 23 जुलाई 1955 में संगठन की स्थापना की थी. आज चारों ओर भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी व अन्य सामाजिक बुराइयां व्याप्त हैं. ऐसे में एकजुट होकर इन बुराइयों का सामना करने जरूरत है.
संघ के जिला मंत्री जीपी सिंह ने कहा कि मजदूरों को और अधिक संगठित होकर कार्य करने की जरूरत है. तभी संस्थापक स्व ठेंगरे का राष्ट्रहित, उद्योगहित व मजदूरहित का सपना साकार हो सकेगा.
भवन एवं पथ निर्माण मजदूर संघ के शिवनाथ चौधरी, विद्युत श्रमिक संघ के बलिराम सिंह, एकराम सिंह, ओमप्रकाश, दिनेश कुमार सिंह, भारतीय मजदूर संघ के सहायक जिला मंत्री शिवानंद सिंह आदि ने स्व ठेंगरी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला. इस मौके पर पंकज कुमार सिन्हा, राकेश कुमार, मुकुल प्रियदर्शी, जयशंकर पासवान आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.