18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभ्यर्थियों ने अनुमंडल कार्यालय पर दिया धरना

फोटो-आमस. स्पेशल टीइटी(उर्दू) में कामयाब अभ्यर्थियों ने बुधवार को शेरघाटी अनुमंडल कार्यालय के मुख्य गेट पर धरना व प्रदर्शन किया. इस दौरान अभ्यर्थियों ने बिहार सरकार व शिक्षा मंत्री के विरुद्ध नारेबाजी की. उर्दू शिक्षकों की बहाली को लेकर गया जिला का रोस्टर अबतक जारी नहीं होने से बेचैन अभ्यर्थियों का कहना था कि सरकार […]

फोटो-आमस. स्पेशल टीइटी(उर्दू) में कामयाब अभ्यर्थियों ने बुधवार को शेरघाटी अनुमंडल कार्यालय के मुख्य गेट पर धरना व प्रदर्शन किया. इस दौरान अभ्यर्थियों ने बिहार सरकार व शिक्षा मंत्री के विरुद्ध नारेबाजी की. उर्दू शिक्षकों की बहाली को लेकर गया जिला का रोस्टर अबतक जारी नहीं होने से बेचैन अभ्यर्थियों का कहना था कि सरकार व शिक्षा मंत्री दोहरी नीति अपना रही है. आखिर सरकार द्वारा घोषित 27 हजार उर्दू शिक्षकों की सीटें कहां गयी. अबतक रोस्टर जारी क्यों नहीं किया गया. प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों से शेरघाटी अनुमंडल पदाधिकारी ज्योति कुमार ने मुलाकात की और ज्ञापन प्राप्त करने के बाद आश्वासन दिया कि गुरुवार को सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जायेगा. फॉर्म भरने के लिए उमड़ी भीड़ फोटो-आमस. आमस के विभिन्न कॉलेजों व प्लस टू स्कूलों में इस दिनों इंटरमीडिएट का फॉर्म भरने को लेकर काफी गहमागहमी देखी जा रही है. विशेष कर आमस के हमजापुर में स्थित श्री महंथ शतानंद गिरि कॉलेज में छात्र-छात्राओं की लंबी कतार देखी जा रही है. कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक रधुवंश कुमार ने बताया कि बिना विलंब शुल्क के आठ जनवरी तक फॉर्म भरा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें