बोधगया: महाबोधि मंदिर के समीप स्थित महाबोधि शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की दुकानों को जिला प्रशासन द्वारा बंद करा देने व उसे स्थानांतरित करने के आदेश के खिलाफ दुकानदार रविवार से गांधी चौक पर धरने पर बैठ गये.
धरना में बोधगया के विभिन्न व्यावसायिक संगठनों के लोग भी शामिल हुए. धरना पर बैठे व्यवसायियों का हौसला बढ़ाने के लिए गया नगर विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार व बोधगया के विधायक डॉ श्यामदेव पासवान भी धरना में कुछ देर के लिए शरीक हुए. दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन द्वारा महाबोधि मंदिर की सुरक्षा की आड़ में बोधगया में बेरोजगारी बढ़ाने का काम किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि फिलवक्त प्रशासन द्वारा नोड-वन स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में दुकानों को शिफ्ट करने की बात कही जा रही है, जहां व्यवसाय नहीं होगा. दुकानदारों ने तर्क दिया कि नोड वन में पहले भी कई दुकानें खुली, पर उसमें से कई ने अपनी दुकानदारी समेट ली है. धरना पर बैठे दुकानदारों पर प्रशासन भी नजर रखे हुए है व स्थानीय पदाधिकारियों के माध्यम से उन्हें महाबोधि शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की दुकानों को खाली कर नोड वन में शिफ्ट कराने का प्रयास किया जा रहा है. उधर, दुकानदारों का कहना है कि जब तक उनकी बात नहीं मान ली जाती, तब तक वे लोग यहां परबैठे रहेंगे.