साथ ही, गया से पटना जंकशन तक रात में चलनेवाली हटिया-पटना एक्सप्रेस व गंगा-दामोदर एक्सप्रेस में गया से स्कॉर्ट पार्टी चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने जानकारी दी कि जंकशन पर छोटी-बड़ी चोरी के मामलों को सुलझाने के लिए तलाशी व धर-पकड़ अभियान चलाया जा रहा है. डीएसपी ने रेल थानों में लंबित पड़े मामलों को जल्द निबटाने पर जोड़ दिया. बैठक में गया रेल सर्किल इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिन्हा, सासाराम रेल थाना इंस्पेक्टर अजय कुमार, गया रेल थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, भभुआ थानाध्यक्ष, डेहरी थानाध्यक्ष व जहानाबाद थानाध्यक्ष सहित अन्य रेल पुलिस के अन्य अधिकारी मौजूद थे.
रेल डीएसपी ने निर्देश दिया कि शातिर व संगीन घटनाओं को अंजाम देनेवाले अपराधियों की सूची बनायी जाये. इसके लिए विगत वर्षो में दर्ज हुईं प्राथमिकियों की फाइल से सूची बनायी जाये. उसी सूची के आधार पर अपराधियों की स्थिति को कन्फर्म करने का निर्देश दिया.