शाहपुर पटोरी : पटोरी के एमओ दिनेश चंद्र मांझी को मोबाइल पर धमकी दी गयी है. दो लाख रुपये की मांग की गयी है. यह भी कहा गया कि यदि वे पैसे नहीं देते हैं, तो उन्हें जान से मार दिया जायेगा.
धमकी के बाद एमओ ने पटोरी थाने में एक सनहा दर्ज कराया है. दर्ज सनहा में कहा गया है कि उनके मोबाइल पर दो जनवरी की दोपहर मोबाइल से धमकी दी गयी.