बाराचट्टी. प्रखंड मुख्यालय स्थित आंबेडकर भवन में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, इंदिरा आवास, आदर्श ग्राम योजना सहित कई अन्य सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर मंगलवार को समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में मौजूद पंचायत सचिव, इंदिरा आवास सहायकों को बीडीओ डॉ बीएन सिंह ने योजनाओं के क्रियान्वयन में मानदंडों का पालन करने का निर्देश दिया. पल्स पोलियो अभियान पर चर्चा बाराचट्टी. पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर टास्क फोर्स की एक बैठक हुई. पल्स पोलियो अभियान की तैयारियां पर चर्चा हुई. इसके तहत नवजात शिशुओं को विशेष रूप से दवा पिलाने, सुदूरवर्ती इलाके में अभियान चलाने व जीटी रोड से गुजरने वाले यात्री वाहनों पर सवार बच्चों के दवा पिलाने का निर्णय लिया गया. मौके पर प्रभारी डॉ शिव शेखर झा, डॉ वीरेंद्र प्रसाद व मोहम्मद वसीम आदि मौजूद थे. पढ़ाने के लिए दूसरे गांव जाते बच्चे बाराचट्टी. आदर्श ग्राम मननबिगहा, मखदुमपुर व तेतरिया टोला डिवाही में विद्यालय नहीं रहने के कारण बच्चों को पढ़ने के लिए दूसरे गांवों के विद्यालयों में जाना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार, गांवों को आदर्श गांव का दर्जा मिले कई वर्ष बीत गये, मगर आज तक स्कूल खोलने की प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी है. इन तीनों गांवों के लोगों को एक से डेढ़ किलोमीटर दूर दूसरे गांव में पढ़ाई के लिए जाना पड़ता है.
योजनाओं की हुई समीक्षा
बाराचट्टी. प्रखंड मुख्यालय स्थित आंबेडकर भवन में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, इंदिरा आवास, आदर्श ग्राम योजना सहित कई अन्य सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर मंगलवार को समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में मौजूद पंचायत सचिव, इंदिरा आवास सहायकों को बीडीओ डॉ बीएन सिंह ने योजनाओं के क्रियान्वयन में मानदंडों का पालन करने का निर्देश दिया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement