18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया बनेगा सोलर सिटी

सात जनवरी को निगम बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पास होने की उम्मीद प्रसनजीत गया :गया शहर को जल्द ही सोलर सिटी घोषित किये जाने के आसार हैं. आगामी सात जनवरी को होनेवाली नगर निगम बोर्ड की बैठक में इसका एलान किया जा सकता है. ब्रेडा (बिहार रेन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी) ने शहर को सोलर […]

सात जनवरी को निगम बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पास होने की उम्मीद
प्रसनजीत
गया :गया शहर को जल्द ही सोलर सिटी घोषित किये जाने के आसार हैं. आगामी सात जनवरी को होनेवाली नगर निगम बोर्ड की बैठक में इसका एलान किया जा सकता है. ब्रेडा (बिहार रेन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी) ने शहर को सोलर सिटी बनाने का प्रस्ताव नगर निगम को भेजा है. अनौपचारिक तौर पर इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल भी गयी है.
लेकिन, औपचारिक रूप से बोर्ड की मंजूरी का इंतजार है. मंजूरी मिलने के बाद ब्रेडा को इस संबंध में जानकारी दी जायेगी, ताकि सोलर सिटी प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो सके. नगर आयुक्त के मुताबिक, सात जनवरी की बैठक के एजेंडे में इसे शामिल कर लिया गया है. इस प्रोजेक्ट के तहत सोलर स्ट्रीट लाइट व अन्य जगहों पर बिजली की व्यवस्था सोलर उपकरणों से करायी जा सकती है.
क्या है ब्रेडा : पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 2001 के तहत देश के 33 राज्यों में (एसडीए) स्टेट डेजिगनेटेड एजेंसी का चयन किया गया है, जो पर्यावरण संरक्षण के प्रोजेक्ट पर काम करेगी.
बिहार में यह काम ब्रेडा को मिला है. एजेंसी का मुख्य काम राज्य में रेन्यूएबल एनर्जी का पता लगाना व उसे बढ़ावा देना है. इसके साथ ही राज्य में ऊर्जा उत्पादन को रेन्यूएबल सोर्स से मदद करना भी एजेंसी का काम है. इसके लिए एजेंसी कई प्रोजेक्ट पर काम कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें