18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कस्तूरबा गांधी पड़रिया का हाल बुरा

फोटो- इमामगंज प्रखंड स्थित पड़रिया गांव में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय प्रतिनिधि, इमामगंजबिहार शिक्षा परियोजना की ओर से चलनेवाले कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पडरिया (इमामगंज) इन दिनों कई समस्याओं के बीच चल रहा है. इस संबंध में वार्डेन पूनम कुमारी ने बताया कि जुलाई माह से भुगतान नहीं मिला है. एक शिक्षिका वेतन […]

फोटो- इमामगंज प्रखंड स्थित पड़रिया गांव में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय प्रतिनिधि, इमामगंजबिहार शिक्षा परियोजना की ओर से चलनेवाले कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पडरिया (इमामगंज) इन दिनों कई समस्याओं के बीच चल रहा है. इस संबंध में वार्डेन पूनम कुमारी ने बताया कि जुलाई माह से भुगतान नहीं मिला है. एक शिक्षिका वेतन का भुगतान नहीं होने से नौकरी छोड़ चुकी हैं. खाना बनाने वाली महिला को भी जुलाई से व गार्ड को जनवरी माह से वेतन नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि रुपये नहीं आने से दुकान से उधार राशन सामग्री ला कर 95 बच्चों को खाना खिलाया जा रहा था. हालांकि, 26 दिसंबर को खाते में पैसे आने से कुछ शांति मिली है. वार्डेन ने बताया कि खाते में पर्याप्त पैसा नहीं रहने के कारण छात्राओं को गरम कपड़े, जूता, पठन-पाठन सामग्री, दैनिक उपयोग मे आने वाले सामन को भी नहीं दिया जा रहे है. उन्होंने बताया कि जब विद्यालय खुला था उस समय महिला समाख्या के द्वारा पैसा मिलता था लेेकिन जनवरी 2013 वर्ष से बिहार शिक्षा परियोजना के द्वारा विद्यालय को पैसा दिया जाता है. पहले इस तरह की समस्या कभी भी उत्पन्न नहीं होती थी. बांकेबाजार प्रतिनिधि के अनुसार, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय रोशनगंज की स्थिति भी ठीक इमामगंज के पड़रिया स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की तरह है. इस संबंध मे वार्डेन प्रभा कुमारी बताती हैं कि जुलाई से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. पैसे के अभाव के कारण बच्चो की जरूरतों को पुरा नहीं किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें