मांग नहीं मानने पर करेंगे दिल्ली में अनशन : भाई दिनेश फोटो संवाददाता, गया प्रदेश में 72 हजार सांख्यिकी कर्मचारी हैं. सरकार ने जल्द ही सेवा नियमित करने व मानदेय तय करने का आश्वासन दिया है. अगर सेवा नियमित नहीं की गयी और मानदेय तय नहीं हुआ, तो फरवरी में दिल्ली में जंतर-मंतर पर सांख्यिकी कर्मियों के साथ अनशन करेंगे. ये बातें शुक्रवार को शहर के बाइपास रोड में रहनेवाले दिलीप यादव के घर पर हुई प्रेस वार्ता में जगदीशपुर के विधायक भाई दिनेश ने कहीं. उन्होंने कहा कि हाल ही में किये गये एक सर्वे से पता चला है कि राज्य सरकार ने सांख्यिकी कर्मियों पर उनके हिस्से का मात्र 10 प्रतिशत ही रुपये खर्च कर रही है. अभी भी सांख्यिकी स्वयंसेवकों के हजारों पद खाली हैं, जिसे सरकार नहीं भर रही है. हर पंचायत में सांख्यिकी स्वयंसेवक होने चाहिए. उन्होंने कहा कि जनता को योजनाओं का सही लाभ नहीं मिल पा रहा है. किसानों को समय पर न खाद मिलता, न सिंचाई के लिए डीजल अनुदान. उन्होंने वह पूरे प्रदेश में सांख्यिकी स्वयंसेवकों की लड़ाई लड़ेंगे. गया के बाद वह सासाराम व भभुआ जायेंगे और सांख्यिकी स्वयंसेवकों की आवाज बुलंद करेंगे. (खबर पढ़ ली गयी है-अमरजीत)
BREAKING NEWS
सांख्यिकी कर्मियों की सेवा नियमित करने की मांग
मांग नहीं मानने पर करेंगे दिल्ली में अनशन : भाई दिनेश फोटो संवाददाता, गया प्रदेश में 72 हजार सांख्यिकी कर्मचारी हैं. सरकार ने जल्द ही सेवा नियमित करने व मानदेय तय करने का आश्वासन दिया है. अगर सेवा नियमित नहीं की गयी और मानदेय तय नहीं हुआ, तो फरवरी में दिल्ली में जंतर-मंतर पर सांख्यिकी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement