17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहृत दुकानदार मुक्त, 11 अपहर्ता गिरफ्तार

गया: विगत 22 दिसंबर की रात से जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौरंगा इलाके से अपहृत मोबाइल दुकानदार कुंदन कुमार को पुलिस ने सोमवार की रात फतेहपुर थाना क्षेत्र के झुरांग गांव के पास से मुक्त करा लिया. इस कार्रवाई में शामिल 21 पुलिस पदाधिकारियों की टीम ने अपहर्ता गिरोह के 11 सदस्यों को […]

गया: विगत 22 दिसंबर की रात से जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौरंगा इलाके से अपहृत मोबाइल दुकानदार कुंदन कुमार को पुलिस ने सोमवार की रात फतेहपुर थाना क्षेत्र के झुरांग गांव के पास से मुक्त करा लिया. इस कार्रवाई में शामिल 21 पुलिस पदाधिकारियों की टीम ने अपहर्ता गिरोह के 11 सदस्यों को गिरफ्तार भी किया. अपहर्ताओं से 13 मोबाइल, एक सूमो विक्टा व एक पल्सर बाइक बरामद की गयी.

एसएसपी निशांत कुमार तिवारी ने मंगलवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि गिरफ्तार अपहर्ताओं में बुनियादगंज थाना क्षेत्र के रूपसपुर का रोशन कुमार सिन्हा उर्फ रोशन लाला, उसका मामा राजू कुमार सिन्हा व खांजहांपुर का दुर्गा कुमार महतो, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौरंगा मुहल्ले का कमलेश साव, राहुल कुमार व सुरहरी मुहल्ले का गोपाल पाठक, टनकुप्पा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव का मुकेश कुमार, मोहनपुर थाना क्षेत्र के बंदा का उदेश कुमार, फतेहपुर थाना क्षेत्र के झुरांग के मिथिलेश यादव, गिरिजेश कुमार व राजेश यादव शामिल हैं. एसएसपी ने बताया कि दुकानदार कुंदन के परिजनों से अपहर्ताओं ने 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. इस मामले में कुंदन के पिता सुरेश साव ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. घटना के विरोध में मानपुर बाजार में व्यवसायियों ने जमकर प्रदर्शन व सड़कों पर आगजनी भी की थी.

मामा-भगीना हैं मास्टरमाइंड

एसएसपी ने बताया कि इस गिरोह के सरगना गिरफ्तार रोशन लाला व उसका मामा राजू सिन्हा हैं. यह गिरोह बिहार, झारखंड व उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाके में अपहरण, लूट व अन्य संगीन अपराधों को अंजाम देता है. विगत 15 अक्तूबर को नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से हुए एक व्यक्ति के अपहरण मामले में रोशन लाला, राजू सिन्हा व दुर्गा कुमार महतो पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसके अलावा रोशन लाला, राजू सिन्हा पर बिहार व झारखंड के सीमावर्ती थानों में कई मामले दर्ज हैं. दोनों के आपराधिक रेकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं. साथ ही, दुर्गा कुमार महतो के विरुद्ध बुनियादगंज थाने में भी तीन मामले (कांड संख्या- 112/14, 76/14 व 47/11) दर्ज हैं. एसएसपी ने बताया कि नवादा जिले की पुलिस को उक्त अपराधियों की जानकारी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें