फोटो- 07- महाबोधि मंदिर परिसर में कॉफी मग को लांच करते डीएम व अन्य ) बोधगया आने वाले सैलानियों व श्रद्धालुओं को बेचे जायेंगे कॉफी मग व महाबोधि मंदिर का कैलेंडर संवाददाता, बोधगया महाबोधि मंदिर की ब्रांडिंग अब कॉफी मग से होगी. मंगलवार को बीटीएमसी के अध्यक्ष सह डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने महाबोधि मंदिर की ब्रांडिंग के लिए तैयार किये गये कॉफी मग को लांच किया. यह चार वेराइटी में उपलब्ध है. इसपर भगवान बुद्ध व महाबोधि मंदिर से जुड़े चित्र बनाये गये हैं. डीएम ने बताया कि बोधगया आने वाले लोग अपने साथ कॉफी मग ले जायेंगे व अपने ड्राइंग रूम में इसे सजायेंगे. इससे महाबोधि मंदिर के साथ-साथ बोधगया की भी ब्रांडिंग होगी. कॉफी मग महाबोधि मंदिर के किताब घर में रखा जायेगा. डीएम ने बीटीएमसी द्वारा जारी सालाना कैलेंडर का भी लोकार्पण किया. इसमें महाबोधि मंदिर परिसर के विभिन्न स्थलों के फोटो व बोधगया से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध हैं. एक कॉफी मग की कीमत 200 व एक कैलेंडर की कीमत 100 रुपये रखी गयी है. इस अवसर पर प्रशिक्षु आइएएस गजेंद्र सिंह, बीटीएमसी के सचिव एन दोरजी, भिक्खु चालिंदा, बीडीओ अजय कुमार, आइबीसी के महासचिव किरण लामा, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी एसके लाल व अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
अब कॉफी मग से होगी महाबोधि मंदिर की ब्रांडिंग
फोटो- 07- महाबोधि मंदिर परिसर में कॉफी मग को लांच करते डीएम व अन्य ) बोधगया आने वाले सैलानियों व श्रद्धालुओं को बेचे जायेंगे कॉफी मग व महाबोधि मंदिर का कैलेंडर संवाददाता, बोधगया महाबोधि मंदिर की ब्रांडिंग अब कॉफी मग से होगी. मंगलवार को बीटीएमसी के अध्यक्ष सह डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने महाबोधि मंदिर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement