गया: कोतवाली थाने के केपी रोड में राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी के सामने स्थित विनोद कुमार सुल्तानिया की दुकान पर हथियारों से लैस लुटेरों ने मंगलवार की रात डकैती करने का प्रयास किया, लेकिन व्यवसायी सुल्तानिया की बहादुरी के कारण डकैत अपने मंसूबे पर सफल नहीं हो सके. उन्होंने डकैतों को पुरजोर विरोध किया और जम कर शोर मचाया. दुकान के पास खड़े पोलदार भी डकैतों की ओर लपके, लेकिन डकैतों ने रिवॉल्वर के बट से व्यवसायी के चेहरे पर जोरदार हमला कर घायल कर दिया और हवाई फायरिंग करते हुए भाग गये. तीन लुटेरे एक मोटरसाइकिल से भागे और दो लुटेरे कठोकर तालाब की ओर भागे.
अचानक गोलियों की आवाज से मंडी में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. इसकी जानकारी मिलते ही कोतवाली थानाध्यक्ष शशि भूषण सिंह पहुंचे और लुटेरों के भागने की दिशा में छापेमारी की.
इधर, घायल गल्ला कारोबारी को इलाज के लिए जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भरती कराया गया. कारोबारी की नाक बुरी तरह जख्मी हो गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री सह जिलाध्यक्ष राजेश बली सहित अन्य व्यवसायी वहां पहुंचे और इस घटना को लेकर पुलिस के वरीय अधिकारियों से फोन पर बात कर दोषी अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई तेज करने की मांग की. इस दौरान श्री बली ने कहा कि हाल के महीनों में ऐसी घटना नहीं हुई थी.
लुटेरों ने सरेआम दुकान में घुस कर व्यवसायी को लूटने का प्रयास किया. उस समय दुकान बंद करने का समय हो गया था. उस समय व्यवसायी अपनी दुकान में बैठ कर दिन भर का हिसाब-किताब मिलाते हैं. उन्होंने बताया कि व्यवसायी उस समय रुपये गिन रहे थे, लेकिन उन्होंने हिम्मत दिखायी और लुटेरों का विरोध किया. हालांकि, इस आपाधापी में रुपये दुकान में चारों ओर बिखर गये, लेकिन लुटेरे अपने मंसूबे पर सफल नहीं हो सके. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ऐसी घटनाओं में शामिल अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार नहीं करती है, तो आंदोलन किया जायेगा.