गया: जिला पर्षद गया के छूटे हुए माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों से सोमवार को स्कूल चयन के लिए सहमति पत्र लिये गये. छूटे हुए चार शिक्षक अभ्यर्थियों ने सहमति पत्र दिये. इनमें विज्ञान के दो, शारीरिक शिक्षा के एक व अंगरेजी के एक अभ्यर्थी शामिल हैं. जिला पर्षद की अध्यक्ष नीमा कुमारी, उपाध्यक्ष शीतल यादव, डीपीओ रजनी अंबष्ठा, नियोजन इकाई के पैनल सदस्य डॉ मुकेश कुमार यादव व नियोजन इकाई से जुड़े राजेंद्र शर्मा ने अभ्यर्थियों से विद्यालय के लिए सहमति पत्र लिये.
सहमति पत्र भरने के बाद अभ्यर्थियों को अब नियोजन पत्र मिलने का इंतजार है. गौरतलब है कि समय पर जानकारी नहीं मिलने के कारण कई अभ्यर्थी सहमति पत्र नहीं दे सके थे. इसके बाद अभ्यर्थियों ने जिला पर्षद नियोजन इकाई से कहा था कि समय पर जानकारी नहीं मिलने के कारण ही वे दोबारा सहमति पत्र नहीं दे सके. बाद में जिला पर्षद ने निर्णय लिया कि ऐसे अभ्यर्थियों को फिर से सहमति पत्र देने के लिए बुलाया जाये.
जिला पर्षद के सूत्रों ने बताया कि कुछ ही दिनों में काउंसेलिंग के लिए दूसरी सूची जारी की जायेगी. इस सूची में वर्ष 2011-12 के प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को शामिल किया जायेगा. ज्ञातव्य है कि राज्य सरकार ने पहले निर्णय लिया था कि 2011-12 के अभ्यर्थियों को नियोजन में मौका नहीं दिया जायेगा.
इसके बाद अदालत ने सरकार के निर्णय को पलट दिया और अभ्यर्थियों को मौका देने का फैसला दिया. इसके बाद नियोजन इकाई 2011-12 के हटाये गये अभ्यर्थियों को फिर से शामिल कर काउंसेलिंग कराने की तैयारी में जुट गयी है और संभावना है कि दूसरी सूची जारी कर उन्हें कुछ ही दिनों में बुलाया जा सकता है.