18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिसार तालाब से मिला अज्ञात युवक का शव

गया: सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के बिसार तालाब से पुलिस ने शनिवार की सुबह एक 40 वर्षीय युवक का शव बरामद किया. शव मिलने की सूचना पर मौके पर भीड़ लग गयी. सूचना पर पहुंचे सिविल लाइंस के प्रभारी थानाध्यक्ष हरि ओझा व अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने आसपास के लोगों व एसपीओ से पूछताछ की, […]

गया: सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के बिसार तालाब से पुलिस ने शनिवार की सुबह एक 40 वर्षीय युवक का शव बरामद किया. शव मिलने की सूचना पर मौके पर भीड़ लग गयी.

सूचना पर पहुंचे सिविल लाइंस के प्रभारी थानाध्यक्ष हरि ओझा व अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने आसपास के लोगों व एसपीओ से पूछताछ की, लेकिन कई घंटे बाद भी शव की पहचान नहीं हो सकी. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि तालाब में शव देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकाला. युवक काले रंग का फुल पैंट व गंजी पहने हुए हैं.

मृतक के फुलपैंट के पॉकेट से कुछ भी नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान हो सके. प्रथमदृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है. युवक के कान व होंठ पर चोट के निशान हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के कारणों का खुलासा होगा. उन्होंने बताया कि शव की पहचान के लिए बिसार तालाब के आसपास के मुहल्ले के लोगों से संपर्क किया जा रहा है. साथ ही, गया शहर के दूसरे थानों की पुलिस को भी सूचना दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें