21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ाया जाये स्टेडियम का परिसर : डीएम

2.30 करोड़ की लागत से होगा हरिहर सुब्रrानियन स्टेडियम का जीर्णोद्धार गया : गांधी मैदान स्थित हरिहर सुब्रrानियन स्टेडियम के प्रवेश द्वार का सौंदर्यीकरण किया जाये. स्टेडियम के परिसर को और बढ़ाया जाये, ताकि यहां सभी प्रकार के खेल हो सके. ये बातें शुक्रवार को गांधी मैदान व हरिहर सुब्रह्मनियन स्टेडियम का निरीक्षण के दौरान […]

2.30 करोड़ की लागत से होगा हरिहर सुब्रrानियन स्टेडियम का जीर्णोद्धार
गया : गांधी मैदान स्थित हरिहर सुब्रrानियन स्टेडियम के प्रवेश द्वार का सौंदर्यीकरण किया जाये. स्टेडियम के परिसर को और बढ़ाया जाये, ताकि यहां सभी प्रकार के खेल हो सके. ये बातें शुक्रवार को गांधी मैदान व हरिहर सुब्रह्मनियन स्टेडियम का निरीक्षण के दौरान डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने कहीं.
डीएम ने कहा कि स्टेडियम के सौंदर्यीकरण के लिए दो करोड़ 30 लाख रुपये का प्राक्कलन तैयार किया गया है. इसमें नयी गैलरी, पैवेलियन व कमरों का निर्माण समेत स्टेडियम से पानी निकासी की व्यवस्था की जायेगी. डीएम ने बताया कि 26 जनवरी के बाद काम शुरू करा दिया जायेगा. इससे पहले निविदा निकाली जायेगी.
खिलाड़ियों को डीएम ने किया प्रोत्साहित: निरीक्षण के दौरान स्टेडियम में मौजूद खिलाड़ियों से डीएम मुखातिब हुए. खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए डीएम ने कहा कि जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए समय का सदुपयोग करना जरूरी है. खिलाड़ियों ने स्टेडियम में जिम की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की. इस पर डीएम ने कहा कि फिलहाल इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में जिम की सुविधा है. इस मौके पर डीएम ने सेंट्रल स्कूल-वन के छात्र हर्ष को क्रिकेट का अभ्यास भी कराया. डीएम से नारजेथ एकेडमी के नौवीं के छात्र राहुल व किशुक राज ने भी मुलाकात की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें