बाराचट्टी. आदर्श ग्राम चौरियां में शुक्रवार को किसानों से जुड़ी कई कार्य योजनाओं की शुरुआत कृषि विभाग ने की. गांव में कुछ लोगों को वर्मी कंपोस्ट बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया, वहीं कुछ किसानों को बायो गैस लगाने के लिए चयनित किया गया है. इस संबंध में बीएओ अंजनी कुमार ने बताया कि आदर्श ग्राम के किसानों को आदर्श स्वरूप देने के तहत उन्नत खेती के लिए जागरूक किया जा रहा है. लुटेरों ने चोरी की एक बाइक बाराचट्टी. पंजाब नेशनल बैंक के पास से शुक्रवार को एक ग्राहक की बाइक चोरी कर ली गयी. बाइक भगहर गांव के मुरारी प्रसाद नाम के दवा दुकानदार की थी. इस मामले में मुरारी प्रसाद ने स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पिछले आठ महीनों के दौरान प्रखंड के पीएनबी व एसबीआइ बैंक परिसर के पास से दो दर्जन से ऊपर बाइक चोरी हो चुकी हैं. बैंक ने लगाया गया कैंप बाराचट्टी. प्रखंड परिसर में मध्य बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा कैंप लगा कर सैकड़ों लोगों का जन-धन योजना का खाता खोला गया. 29 दिसंबर तक चलने वाले इस कैंप में लोगों को बैंक से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. हत्या के आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार बाराचट्टी. मोहनपुर के अमकोला गांव के संजय यादव हत्याकांड मामले का मुख्य आरोपित पूर्व मुखिया प्रदीप सिंह को पुलिस ने शुक्रवार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पिछले वर्ष अमकोला गांव में आयोजित नाच कार्यक्रम में नावाडीह गांव के संजय यादव सहित तीन लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस कांड में प्रदीप सिंह मुख्य आरोपित है.
कई योजनाओं पर हुई चर्चा
बाराचट्टी. आदर्श ग्राम चौरियां में शुक्रवार को किसानों से जुड़ी कई कार्य योजनाओं की शुरुआत कृषि विभाग ने की. गांव में कुछ लोगों को वर्मी कंपोस्ट बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया, वहीं कुछ किसानों को बायो गैस लगाने के लिए चयनित किया गया है. इस संबंध में बीएओ अंजनी कुमार ने बताया कि आदर्श […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement