23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत से दबकर डेढ़ वर्षीय बालक की मौत

प्रतिनिधि,बेलागंजथाना क्षेत्र के रेबाड़ा गांव में एक ग्रामीण के घर की छत गिरने से वहां खेल रहे एक डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत छत के मलवे में दब कर हो गयी. घटना शुक्रवार की सुबह लगभग दस बजे की बतायी जाती हो गयी. जबकि, घटना में तीन अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये […]

प्रतिनिधि,बेलागंजथाना क्षेत्र के रेबाड़ा गांव में एक ग्रामीण के घर की छत गिरने से वहां खेल रहे एक डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत छत के मलवे में दब कर हो गयी. घटना शुक्रवार की सुबह लगभग दस बजे की बतायी जाती हो गयी. जबकि, घटना में तीन अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये . घायलों को इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में करवाया जा रहा है. घटना के बाद मृत व घायल बच्चों के घरों सहित रेबाड़ा गांव में कोहराम मच गया. घटना के बारे ग्रामीणों ने बताया कि नूर आलम के घर के छत पर उनका दस्तक पुत्र मोहम्मद अरसद (उम्र डेढ़ साल ) घर में रह रहे किरायेदार सगीर अंसारी के पुत्र विक्की उसकी बहन तीन वर्षीय रोजी व उसके भाई चार वर्षीय मोहम्मद शहजाद के साथ पतंग उड़ा रहे थे. इसी बीच उनका पतंग समीप से गुजरे बिजली के तार में फंस गया. उसे निकालने के क्रम में घर का छत अचानक गिर गया. जहां छत के मलवे में दबने से मोहम्मद अरसद ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया. जबकि, 13 वर्षीय मोहम्मद विक्की का पैर व हाथ, मोहम्मद शहजाद का पैर व कमर व रोजी का हाथ पैर टूट गया. सभी घायलों को इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में करवाया जा रहा है. घटना में मृत बच्चो को नूर आलम व उसकी पत्नी परवीन खातून ने अपने झाड़ू से उसका बच्चा गोद लिया था. घटना के बाढ़ परवीन खातून सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृत बच्चा को स्थानीय कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया है. अस्पताल में किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें