ठंड से राहत नहीं, एक डिग्री के करीब घटता, बढ़ता रहेगा तापमान फोटो : संवाददाता, गया पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. गया व आसपास के जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस और गिर कर 4.2 डिग्री पर पहुंच गया. सोमवार को न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस था. 28 दिसंबर तक ठंड की यही स्थिति रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 19 से 20 डिग्री व न्यूनतम तापमान चार से पांच डिग्री के करीब रहेगा. पटना से मौसम विभाग के उप निदेशक आरके गिरि ने बताया कि पूरे प्रदेश में भीषण ठंड पड़ रही है. गया व आसपास के जिलों में ठंड और अधिक है. मंगलवार न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री व अधिकतम तापमान 20.5 डिग्री रहा. 4.2 डिग्री इस वर्ष सबसे कम तापमान है. उन्होंने बताया कि 28 दिसंबर तक ठंड की यही स्थिति रहने की संभावना है. अधिकतम व न्यूनतम तापमान में एक डिग्री के करीब कम-ज्यादा होगा. सुबह-शाम कोहरे का असर रहेगा. सुबह नौ बजे से पहले धूप निकलने की संभावना नहीं है. मंगलवार का तापमान अधिकतमन्यूनतम पटना 14.2 डिग्री 6.5 डिग्री गया 20.5 डिग्री4.2 डिग्रीभागलपुर 16.2 डिग्री9.8 डिग्री पांच दिनों का तापमान अधिकतमन्यूनतम 18 दिसंबर 23.1 डिग्री 7.7 डिग्री 19 दिसंबर23.1 डिग्री6.9 डिग्री20 दिसंबर22.6 डिग्री6.7 डिग्री21 दिसंबर20.0 डिग्री8.2 डिग्री22 दिसंबर20.7 डिग्री5.7 डिग्री
BREAKING NEWS
पारा पहुंचा 4.2 डिग्री, 28 तक यही स्थिति
ठंड से राहत नहीं, एक डिग्री के करीब घटता, बढ़ता रहेगा तापमान फोटो : संवाददाता, गया पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. गया व आसपास के जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस और गिर कर 4.2 डिग्री पर पहुंच गया. सोमवार को न्यूनतम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement