गया: झारखंड के गिरिडीह, बगोदर व कोडरमा सहित बिहार के गया जिले में हत्या, लूट व डकैती जैसे संगीन अपराधों में संलिप्त गुड्डू मियां उर्फ मोहम्मद इसराफिल व उसके साथी मोहम्मद जावेद को गया पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. गुड्डू मियां कोडरमा जिले के तिलैया थाने के माइका नेट-गोमो का रहनेवाला है, जबकि मोहम्मद जावेद गया जिले के मोहनपुर थाने के डंगरा गांव का रहनेवाला है. कैदी वाहन पर नक्सली हमले के दौरान गुड्डू फरार हो गया था.
सोमवार को प्रेसवार्ता में गया के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) निशांत कुमार तिवारी व सिटी एसपी राकेश कुमार ने बताया कि नौ नवंबर, 2012 में गिरिडीह के मुफस्सिल थाना इलाके में कैदी वाहन पर नक्सली हमला हुआ था. इस दौरान कैदी वाहन से कुख्यात गुड्डू मियां फरार हो गया था.
उस समय उसे गोली भी लगी थी. इस मामले में मुफस्सिल थाने में गुड्डू मियां के विरुद्ध धारा 302, 307, 353, 337, 338 व विस्फोटक अधिनियम व उग्रवादी धारा के तहत कांड संख्या-290/12 प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. एसएसपी ने बताया कि फरार होने के बाद गुड्डू लगातार कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा. वह कोडरमा बस डकैती कांड में शामिल था.
इसके बाद वह मोहम्मद जावेद के साथ बोधगया थाना क्षेत्र में सुरेंद्र यादव की हत्या में भी शामिल रहा. इस मामले में बोधगया थाने में मामला (कांड संख्या -252/14) दर्ज किया गया था. इस मामले में भी पुलिस को गुड्डू मियां व मोहम्मद जावेद की तलाश थी. एसएसपी ने बताया कि गुड्डू मियां के विरुद्ध बिहार, पश्चिम बंगाल व झारखंड के विभिन्न जिलों के थानों में तीन दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.