गया: पूरे प्रदेश में ठंड व कनकनी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. गया व आसपास के जिलों में ठंड से लोग परेशान हैं. आलम यह है कि धूप निकलने के बावजूद ठंड से कोई राहत नहीं मिल रही है.
सोमवार को न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 20.7 डिग्री रहा. सोमवार का दिन इस वर्ष का सबसे ठंडा दिन रहा.
पटना से मौसम विभाग के उप निदेशक आरके गिरि ने बताया कि पूरे प्रदेश में भीषण ठंड पड़ रही है. गया व आसपास के जिलों में कनकनी व ठंड का असर अधिक है. सोमवार को न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री रहा, जो इस वर्ष का सबसे कम है. उन्होंने बताया कि मंगलवार व बुधवार को भी न्यूनतम तापमान छह डिग्री व अधिकतम तापमान 20 डिग्री के करीब रहेगा.
गुरुवार से तापमान में कुछ और वृद्धि की संभावना है. लेकिन, ठंड से ज्यादा राहत नहीं मिलेगी. 27 दिसंबर से फिर भीषण ठंड पड़ सकती है. श्री गिरि ने बताया कि सुबह-शाम कोहरे का असर रहेगा. सुबह नौ बजे से पहले धूप निकलने की संभावना नहीं है. सोमवार को दिन भर लोग ठंड से परेशान रहे. सुबह 10 बजे के करीब धूप निकला. लेकिन, ठंड व कनकनी से राहत नहीं मिली. हल्की सर्द हवाओं से दिनभर लोग परेशान रहे. सबसे ज्यादा परेशानी वाहनों से आने-जाने वाले लोगों को हुई. मोटरसाइकिलों व ऑटो से चलनेवाले लोग सर्द हवाओं से अधिक परेशान रहे.