गया: अनुसेवक के पद पर नियुक्ति की मांग को लेकर पिछले नौ अगस्त से डीएम ऑफिस के सामने धरना पर बैठे चतुर्थवर्गीय पैनल उम्मीदवारों ने सोमवार को आयुक्त कार्यालय के सामने सपरिवार नंगे पांव प्रदर्शन किया.
गौरतलब है कि अनुसेवक के पद पर नियुक्ति की मांग को लेकर चतुर्थवर्गीय पैनल उम्मीदवार संघ के बैनर तले अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे हैं. समाहरणालय के समक्ष क्रांति दिवस नौ अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं.
मशाल जुलूस, सामूहिक उपवास, भिक्षाटन व सपरिवार प्रदर्शन करने के बाद भी अबतक कोई सुनवाई नहीं हुई है. उम्मीदवार संघ के अध्यक्ष रामलखन मांझी ने बताया कि समाहरणालय में नियुक्ति के लिए तत्कालीन डीएम ने 2004 में चतुर्थवर्गीय उम्मीदवारों का पैनल तैयार किया था. इसी पैनल से 2009 में 211 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिये गये.
267 उम्मीदवार आज तक नियुक्ति की प्रत्याशा में बैठे हैं. पर, जिला प्रशासन कभी रिक्ति, कभी रोस्टर तो कभी हाइकोर्ट का बहाना बना कर टालता आ रहा है. जिला प्रशासन की नियुक्ति के प्रति उदासीन रवैये को देखते हुए दबाव बनाने के लिए गत नौ अगस्त से समाहरणालय के समक्ष धरना पर बैठे हैं. पर, जिला प्रशासन उनके शिष्टमंडल से वार्ता तक करना मुनासिब नहीं समझा. अब आयुक्त पर ही न्याय की उम्मीद टिकी हैं.