* गया व बोधगया में धूमधाम से निकाली गयी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा
* यात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
गया : जीबी रोड स्थित श्री गौड़ीय मठ से बुधवार को भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व बहन सुभद्रा की रथयात्रा निकाली गयी. रथयात्रा जीबी रोड से निकल कर रमना रोड, केपी रोड, धामी टोला, टिकारी रोड होते हुए जेबी रोड में आकर देर रात समाप्त हुई. भगवान शहर भ्रमण कर पुन: अपने स्थान पर आकर विश्रम पाये. इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान का रथ खींचा. जैसे ही रथ पर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा को बैठाया गया.
श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन के लिए उमड़ पड़ी. जिस रास्ते से भगवान की रथयात्रा निकल रही थी, उस रास्ते पर के दोनों किनारे पर बने घर के बाहर लोग निकल कर, अपने छत व खिड़कियों को खोल कर दर्शन पाने को लालायित दिखे.
इस दौरान घर की महिलाएं पूजन सामग्री लेकर रथ के पास आकर भगवान के चरणों में पूजा कर प्रसाद चढ़ाया. पारंपरिक बाजे–गाजे के साथ भगवान की रथयात्रा आगे बढ़ रही थी. बीच–बीच में जयघोष हो रहे थे. इस दौरान कोतवाली से लेकर केपी रोड व गोल पत्थर तक मेले सा दृश्य देखने को मिला.
भगवान की रथयात्रा देखने गांव–गिरांव से भी भारी संख्या में महिलाएं, पुरुष व युवक–युवतियां पहुंची थीं. ढोल, घंटा व शंखध्वनि से पूरा वातावरण भक्ति मय बना हुआ था. भगवान की रथयात्रा के दिन श्रद्धालु खीर, पुरी, आम व बड़हल जरूर खाते हैं. इस कारण शहर में फलों की कीमतों में भी तेजी देखी गयी.