17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकी हमले में मारे गये बच्चों को दी गयी श्रद्धांजलि

फोटो-विभिन्न स्कूलों में आयोजित हुई शोकसभासंवाददाता, गयापाकिस्तान के पेशावर स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल पर आतंकी हमले की विभिन्न संगठनों ने निंदा की है. साथ ही, मारे गये बच्चों को श्रद्धांजलि दी गयी. मगध जन विकलांग कल्याण समिति के सचिव रिजवान अहमद की अध्यक्षता में शनिवार को गांधी मैदान में शोकसभा आयोजित की गयी. घटना की […]

फोटो-विभिन्न स्कूलों में आयोजित हुई शोकसभासंवाददाता, गयापाकिस्तान के पेशावर स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल पर आतंकी हमले की विभिन्न संगठनों ने निंदा की है. साथ ही, मारे गये बच्चों को श्रद्धांजलि दी गयी. मगध जन विकलांग कल्याण समिति के सचिव रिजवान अहमद की अध्यक्षता में शनिवार को गांधी मैदान में शोकसभा आयोजित की गयी. घटना की कड़ी निंदा की गयी. बच्चों की आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर ईश्वर से कामना की गयी. शोकसभा में संस्था की अध्यक्ष नीलम कुमारी, कोषाध्यक्ष राम अवतार पासवान, उप सचिव सुमन कुमारी, कंचन कुमारी व जयराम कुमार सिंह आदि ने भाग लिया. इधर, लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष अताउल्लाह खान की अध्यक्षता में महारानी रोड स्थित पार्टी कार्यालय में शोकसभा आयोजित कर मारे गये बच्चों को श्रद्धांजलि दी गयी. पांडे परसावां स्थित रामेश्वर सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज व बुद्धा आइटीआइ के संयुक्त तत्वावधान में निदेशक डॉ विनय कुमार की अध्यक्षता में शोकसभा आयोजित कर मारे गये बच्चों के प्रति संवेदना प्रकट की गयी. दो मिनट का मौन रख कर उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें