गया: नगर प्रखंड के गाजीपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय एक शिक्षक के सहारे चल रहा है. स्कूल में 350 विद्यार्थियों का नामांकन है, लेकिन हर रोज 100 से 120 छात्र-छात्राएं ही उपस्थित रहते हैं.
स्कूल में शिक्षकों के कमी व पढ़ाई नहीं होने के कारण विद्यार्थियों की उपस्थिति कम ही रहती है. इस संबंध में 20 सूत्री समिति के सदस्य रंजीत कुशवाहा ने बताया कि स्कूल में हमेशा शिक्षकों की कमी रही है. इस कारण पढ़ाई बाधित रहती है और विद्यार्थी स्कूल आना पसंद नहीं करते हैं.
स्कूल न तो समय पर खुलता है और नहीं बच्चों को मध्याह्न् भोजन ही मिलता है. पंचायत समिति सदस्य रीना कुमारी, मुखिया अजय कुमार गुप्ता, अजय वर्मा, शुभम वर्मा, सुनील प्रसाद, धर्मेद्र कुमार, संतोष मांझी व बबलू प्रसाद आदि ने बताया कि कई बार स्कूल में शिक्षकों की मांग ग्राम विकास शिविर में की गयी है. लेकिन, अब तक कोई हल नहीं निकाला गया है.
20 सूत्री समिति की बैठक में भी इस मुद्दे को उठाया गया, लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. इधर, छात्र-छात्रएं के अभिभावकों ने बताया कि स्कूल में सही ढंग से पढ़ाई नहीं होती है, इस कारण वे लोग बच्चों को स्कूल भेजना मुनासिब नहीं समझते हैं. अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाते हैं.