श्रमिकों की सुविधाएं बढ़ाने पर ध्यान दे सरकार : अवधेश कुमार सिंह संवाददाता, गया भवन निर्माण व असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए 2009 में संसद में कानून बनाया गया. श्रमिकों के लिए शिक्षा व स्वास्थ्य से संबंधित कई योजनाएं चलायी गयी हैं. लेकिन, केंद्र सरकार इसमें छेड़छाड़ कर रही है. यह कतई बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उक्त बातें गुरुवार को मानपुर के नौरंगा में कामगार बोर्ड के समारोह में पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि सरकार को श्रमिकों की सुविधाएं बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए. न कि सुविधाएं कम करने पर. समारोह की अध्यक्षता करते हुए मगध इंटक के अध्यक्ष पंडित गोपाल लाल महतो ने कहा कि फुटपाथी विक्रेताओं के लिए स्वास्थ्य व सामाजिक सुरक्षा पेंशन दुर्घटना के तहत एक लाख रुपये का बीमा का प्रावधान है, जो यूपीए सरकार ने बनाया था. लेकिन, भाजपा सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए इसमें छेड़छाड़ कर रही है. इसका पुरजोर विरोध किया जायेगा. समारोह में इंटक के सचिव अशोक सिंह, एके सिंह, देव कुमार पासवान, सिद्धेश्वर प्रजापति, संजय साव व नंदलाल चौधरी ने कामगारों को संबोधित किया.
श्रम नीतियों से छेड़छाड़ बरदाश्त नहीं
श्रमिकों की सुविधाएं बढ़ाने पर ध्यान दे सरकार : अवधेश कुमार सिंह संवाददाता, गया भवन निर्माण व असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए 2009 में संसद में कानून बनाया गया. श्रमिकों के लिए शिक्षा व स्वास्थ्य से संबंधित कई योजनाएं चलायी गयी हैं. लेकिन, केंद्र सरकार इसमें छेड़छाड़ कर रही है. यह कतई बरदाश्त नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement