किसानों के खाते में भेजे जायेंगे रुपये फोटो-मुख्य संवाददाता, गयाजिला स्कूल सभागार में गुरुवार को क्रय केंद्र प्रभारियों व पैक्स अध्यक्षों की बैठक हुई. बिहार राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक संतोष कुमार झा ने उन्हें जानकारी दी कि सरकार ने किसानों के दिये धान के एवज में उनके खाते में 48 घंटे के अंदर आरटीजीएस के माध्यम से पैसे का भुगतान कर देना है. इसके लिए पैक्सों में जो किसानों के नाम के साथ उनका बैंक खाता संख्या व मोबाइल नंबर आदि की सूची उपलब्ध है, वह क्रय केंद्र पर धान खरीदे जाने के साथ ही बिहार राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) को उपलब्ध करा देना है ताकि बैंक के माध्यम से उनके खाते में रुपये भेजा जा सके. जिला सहकारिता पदाधिकारी सह मगध सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक अभय झा ने कहा है कि जो किसान अपने बोरे में धान लेकर आयेंगे, उनके बदले उन्हें प्रति बोरा 10 रुपये के हिसाब से भुगतान करना है. पैक्स अध्यक्षों व धान क्रय केंद्र प्रभारियों को यह भी बताया गया कि 17 प्रतिशत से अधिक नमी वाले धान की खरीद नहीं करें, जब तक कोई आदेश दूसरा लिखित तौर पर नहीं आ जाता. इस मौके पर जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी आदि मौजूद थे.
किसानों को 48 घंटे के अंदर ही करना है भुगतान
किसानों के खाते में भेजे जायेंगे रुपये फोटो-मुख्य संवाददाता, गयाजिला स्कूल सभागार में गुरुवार को क्रय केंद्र प्रभारियों व पैक्स अध्यक्षों की बैठक हुई. बिहार राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक संतोष कुमार झा ने उन्हें जानकारी दी कि सरकार ने किसानों के दिये धान के एवज में उनके खाते में 48 घंटे के अंदर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement