गया: राज्य स्वास्थ्य समिति ने हेल्थ इंडिकेटरों के आधार पर मई माह का रिपोर्ट कार्ड जारी किया है. इसमें सूबे के नौ प्रमंडलों में मगध अव्वल आया है. सूबे के 38 जिलों में औरंगाबाद पहले, गया पांचवें, जहानाबाद 17 वें व अरवल 18 वें स्थान पर है. नवादा तीन पायदान खिसक कर भी नौवें स्थान पर है.
अप्रैल में औरंगाबाद दूसरे, गया 22वें, जहानाबाद 20वें, अरवल 33 वें व नवादा छठे स्थान पर रहा. मगध प्रमंडल इससे पूर्व भी नंबर एक पर रह चुका है, लेकिन पिछले दो माह से मगध पर पटना भारी पड़ रहा था. इस बार खिसक कर पटना पांचवें स्थान पर चला गया है. इसी प्रकार लगातार औरंगाबाद जिला कई माह से एक नंबर पर रहने के बाद पिछले माह नंबर दो पर चला गया था. पिछले तीन माह की रैकिंग पर गैर करें, तो मगध के विभिन्न जिलों ने स्वास्थ्य में काफी सुधार किया है.
* गया समेत औरंगाबाद, जहानाबाद व अरवल की भी सेहत सुधरी