प्रतिनिधि,डोभीप्रखंड कार्यालय के सभागार में आज मंगलवार कों डोभी प्रखंड के तेरहो पंचायत के पैक्स अध्यक्ष के साथ डोभी बीडीओ प्रभात रंजन द्वारा बैठक की गयी. इस बैठक में पैक्स अध्यक्षों को धान अधिप्रप्ति के लिए पैक्स अध्यक्षों को तैयारी करने के लिए कहा गया. धानअधिप्राप्ति के निर्देश के बारे में विस्तार से बताया कि पैक्स अध्यक्ष किसानों से जो धान खरीदेगा. उसे अपने गौदामों में दस दिन तक रख सकता है उसके बाद आये हुए पैक्स अध्यक्षों को धान अधिप्राप्ति व उसके भंडारण करने के बारे में बताये और उन्होंने कहा कि सरकार इस बार धान अधिप्राप्ति का समर्थन मूल्य 1360 व 1400 रुपेया प्रति किऊंटल रखा है. किसान को इसका पैसा आरटीजीएस के तहत सीधे किसानों के खाते में जमा होगा. व पैक्स अध्यक्षों को तौल मशीन, मोइश्चयर मीटर व जहां पर सरकारी गौदाम नहीं है. वहां पर निजी गौदाम का एग्रीमेंट जल्द से जल्द करने का निर्देश भी दिया. इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष शशिकांत प्रसाद वर्मा, समर यादव,लखन यादव,विजय यादव, सहित अन्य अध्यक्ष मौजूद थे.स्कूल का बीडीओ ने किया औचक निरीक्षणप्रतिनिधि,डोभीप्रखंड क्षेत्र के नवाडीह मध्य विद्यालय में डोभी बीडीओ प्रभात रंजन द्वारा मंगलवार को औचक निरीक्षण किया जिसमें विद्यालय से दो शिक्षक बिना सूचना अनुपस्थित था. अनुपस्थित शिक्षक शशिभूषण कुमार व जय मूल हक को बिना सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित पाये जाने पर बीडीओ द्वारा उक्त दोनों शिक्षकों को एक-एक दिन वेतन काटने का निर्देश डोभी बीइओ को दिया. उक्त जानकारी डोभी बीडीओ प्रभात रंजन ने दिया.
BREAKING NEWS
गोदाम में 10 दिन से ज्यादा नहीं रख सकते धान
प्रतिनिधि,डोभीप्रखंड कार्यालय के सभागार में आज मंगलवार कों डोभी प्रखंड के तेरहो पंचायत के पैक्स अध्यक्ष के साथ डोभी बीडीओ प्रभात रंजन द्वारा बैठक की गयी. इस बैठक में पैक्स अध्यक्षों को धान अधिप्रप्ति के लिए पैक्स अध्यक्षों को तैयारी करने के लिए कहा गया. धानअधिप्राप्ति के निर्देश के बारे में विस्तार से बताया कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement