व्यवसाय में वृद्धि कर समाज के लिए बने मिसाल : डीएमफोटो-मुख्य संवाददाता, गयाजीबीरोड में टी-माडल स्कूल के गेट पर जूता-चप्पल सीने व पालिस करनेवाले छोटन मोची की फुटपाथी दुकान पर जिला पदाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल दूसरी बार पहुंचे. गौरतलब है कि छोटन मोची के पुत्र राहुल कुमार को जिला पदाधिकारी की तरफ से नि:शुल्क मैट्रिक तक की पढ़ाई की सुविधा दी जा चुकी है. विगत 28 नवंबर के जनता दरबार में राहुल ने पहुंचकर डीएम के समक्ष अपनी व्यथा व आथि7क बदहाली का बयां किया था. इसके बाद डीएम स्वयं वहां पहुंचकर छोटन मोची से मिले थे. डीएम ने उसे मदद का भरोसा दिया था. डीएम की पहल से छोटन मोची व दिलीप दास के व्यवसाय में वृद्धि करने के लिए 15 हजार रुपये का ऋण पंजाब नेशनल बैंक, धामी टोला से उपलब्ध कराया गया. छोटन ने कहा कि वह डीएम का शुक्रगुजार है कि वह उनके फुटपाथी दुकान पर आकर उस जैसे व्यक्ति के जीवन में बहार लाने के लिए सोचा ही नहीं बल्कि कर दिखाया. उसने डीएम को भरोसा दिलाया कि वह इस पैसे का सही सदुपयोग करके दिखायेगा. डीएम ने कहा कि समाज में एक मिसाल बनकर दिखायें. छोटन व दिलीप दास दोनों मानपुर भुसुंडा के रहनेवाले हैं. उन्होंने बताया कि पूंजी के अभाव में कारोबार में काफी परेशानी आती थी. उनदोनों ने डीएम को इस काम के लिए हृदय से धन्यवाद दिया.
BREAKING NEWS
छोटन मोची को रोजगार के लिए मिला ऋण, सपना होगा साकार
व्यवसाय में वृद्धि कर समाज के लिए बने मिसाल : डीएमफोटो-मुख्य संवाददाता, गयाजीबीरोड में टी-माडल स्कूल के गेट पर जूता-चप्पल सीने व पालिस करनेवाले छोटन मोची की फुटपाथी दुकान पर जिला पदाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल दूसरी बार पहुंचे. गौरतलब है कि छोटन मोची के पुत्र राहुल कुमार को जिला पदाधिकारी की तरफ से नि:शुल्क मैट्रिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement