फोटो- कोल्हुवार पंचायत में कृषि विभाग द्वारा जीरो टिलेज से किसान के खेत में गेहूं कि बोआई करवाते अधिकारी.प्रतिनिधि,डुमरिया प्रखंड के कोल्हुवार पंचायत के पिपरा निवासी शैलेंद्र सिंह के 10 एकड़ प्रक्षेत्र में जीरो टिलेज से गेहूं कि बोआई रविवार को किया गया. गेहूं कि बोआई प्रखंड कृषि पदाधिकारी रणवीर कुमार के नेतृत्व में किया गया. कृषि पदाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि प्रखंड के हर पंचायत मंे 34 किसानों के बीच जीरो टिलेज के माध्यम से गेहूं कि बोआई करनी है. बीच का वितरण करनी है यू तो डुमरिया में 50 प्रतिशत किसानों के बीच गेहूं के बीच का वितरण किया जा चुका है शेष बचे किसान कार्यालय से आ कर गेहूं के बीच को ले रहे है. 14 दिसंबर 2014 मंगलवार को कोल्हुवार पंचायत में गेहूं कि बोआई किया जा रहा है. कृषि पदाधिकारी श्री सिंह ने इस विधि से गेहूं कि खेती करने से लाभ के संदर्भ में बताया कि इस विधि से गेहूं कि बोआई करने से बीज कि बचत,खर पतवार का नहीं उगना,सिंचाई में कम पानी की खपत,समय कि बचत,उर्वरक में बचत,एवं पछुआ हवा से फसल कि होने वाली नुकसान से बचत होगी.डुमरिया प्रखंड के एक मात्र शैलेंद्र सिंह के द्वारा 10 एकड़ में एक साथ गेहूं कि बोआई जीरो टीलेज से किया जा रहा है. इस मौके पर प्रखंड आत्मा अध्यक्ष मदन प्रसाद, प्रखंड कृषि समन्वयक करुणेष भारती,रजनीश कुमार,रमेश कुमार,विनोद कुमार सिंह व किसान सलाहकार श्याम नंदन प्रसाद,कार्यपालक सहायक संतोष कुमार ,अरुण कुमार सिंह के अलावा कोल्हुवार व पिपरा के दो दर्जन कुशल किसान मौजूद थे.
BREAKING NEWS
जीरो टिलेज से किसान की खेत में गेहूं की बोआई
फोटो- कोल्हुवार पंचायत में कृषि विभाग द्वारा जीरो टिलेज से किसान के खेत में गेहूं कि बोआई करवाते अधिकारी.प्रतिनिधि,डुमरिया प्रखंड के कोल्हुवार पंचायत के पिपरा निवासी शैलेंद्र सिंह के 10 एकड़ प्रक्षेत्र में जीरो टिलेज से गेहूं कि बोआई रविवार को किया गया. गेहूं कि बोआई प्रखंड कृषि पदाधिकारी रणवीर कुमार के नेतृत्व में किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement