गया: ओटीए स्थित बोधिसत्व हाल में बुधवार को कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल राकेश शर्मा ने पासआउट होनेवाले कैडेटों को बधाई दी. इस मौके पर ओवरऑल व अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले कैडेटों को भी पुरस्कृत किया गया.
कमांडेंट ने ओवरऑल बेहतर प्रदर्शन के लिए तिथवाल कंपनी के जेंटलमैन कैडेट धीरज सिंह विष्ट को तीन-तीन ट्रॉफी से सम्मानित किया. उन्हें साउथ कमान ट्रॉफी फॉर बेस्ट जीसी इन ओक्यू (जेंटलमैन कैडेट्स इन अफसर लाइक क्वालिटी), इस्टर्न कमान ट्रॉफी फॉर ओवरऑल राउंड परफारमेंस बाइ जीसी व महाराष्ट्र रेजीमेंट ट्रॉफी फॉर बेस्ट जीसी इन वेपन ट्रेनिंग अवार्ड से नवाजा गया. जेंटलमैन कैडेट गुरेज कंपनी के पेमा दोरजी भूटिया को डीजीआरआर ट्रॉफी फॉर बेस्ट जीसी स्पोर्ट्समैन ट्रॉफी दिया गया. इस बार कमांडेंट बैनर रेजेंगला कंपनी को मिला. इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन के लिए अन्य कैडेटों को कमांडेंट अवार्ड से नवाजा गया.
पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल राकेश शर्मा ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि ओटीए में उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए सफलतापूर्वक ट्रेनिंग पूरी कर ली. यह ओटीए, गया के लिए गौरव की बात है कि 14 नवंबर, 2011 को उद्घाटित ओटीए से यह छठा बैच पासआउट कर रहा है. उन्होंने सफलतापूर्वक ट्रेनिंग पूरी करनेवाले सभी 170 कैडेटों को बधाई व शुभकामनाएं दीं. कमांडेंट ने कहा कि आगे और भी चुनौती है. मुङो विश्वास है कि यहां जिन कठिन व विषम परिस्थिति में कैडेटों ने ट्रेनिंग पूरी की है, वह आगे की चुनौतियों में पथप्रदर्शक होगा. उन्होंने एकेडमी के आदर्श वाक्य ‘शौर्य, ज्ञान व संकल्प’ की चर्चा की.