गया: नगर प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में बुधवार को 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष सतीश पटेल उर्फ रमाकांत ने की.
बैठक शुरू होते ही 20 सूत्री के सदस्यों ने अधिकारियों व कर्मचारियों पर आरोप-प्रत्यारोप लगाना शुरू कर दिया. सदस्यों का आरोप था कि नगर प्रखंड मुख्यालय में कोई काम सही ढंग से नहीं किया गया है. इस पर अध्यक्ष ने पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा. उनके समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ.
कैश बुक तैयार नहीं, कैसे मिलेंगे रुपये: प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष सतीश पटेल उर्फ रमाकांत ने आरोप लगाया है कि कैश बुक तैयार नहीं होने से डीजल अनुदान नहीं बांटे गये. नाजिर की लापरवाही से किसानों को नगर प्रखंड कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. 20 सूत्री सदस्य रंजीत कुमार, अनिल सिंह, नागेंद्र प्रसाद, शिवपूजन प्रसाद व देवेंद्र सिंह ने भी नाजिर पर तय समयसीमा के अंदर काम नहीं करने का आरोप लगाया.
बैठक में कई उठीं मांगें : सदस्य रंजीत कुशवाहा ने विशुनगंज गांव में कन्या उच्च विद्यालय बनाने की मांग की है. केसरू-धरमपुर में उच्च विद्यालय की मांग है. साथ ही, महादलित टोला गाजीपुर में शिक्षकों की मांग की गयी है. करमा पीकर गांव के स्कूल में शिक्षकों की संख्या बढ़ाने की मांग की गयी है, जबकि कामकाज में टाल-मटोल करनेवाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की गयी है. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख बेबी ठाकुर, उपप्रमुख बरदउज्जमां, सीओ धीरज कुमार, प्रखंड प्रोग्राम पदाधिकारी सरिता कुमारी व प्रखंड समन्वयक महेंद्र नारायण सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
अधूरी योजनाओं पर चर्चा
बैठक में बीआरजीएफ, इंदिरा आवास, चतुर्थ वित्त योजना व 13वीं वित्त सहित अन्य योजनाओं पर चर्चा की गयी. इस दौरान सदस्यों ने आरोप लगाया कि उक्त सभी योजनाएं अधूरी हैं. इनकी सूची तक तैयार नहीं की गयी है. 20 सूत्री सदस्य रंजीत कुमार व अनिल सिंह सहित अन्य सदस्यों ने बताया कि बैठक में सिर्फ टाल-मटोल होता है. सदस्यों ने बीडीओ से मांग की है कि जल्द सूची तैयार करवायी जाये.