बोधगया: चुनाव प्रचार को लेकर दिल्ली से झारखंड जाने के दौरान बुधवार की सुबह पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने गया एयरपोर्ट पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में भाजपा की हवा निकल चुकी है.
चुनाव के बाद यूपीए ही सबसे बड़े गंठबंधन के रूप में सामने आयेगा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वक्तव्य के बारे में कहा कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा पूर्व पीएम स्व इंदिरा गांधी द्वारा नेशनलाइजेशन किये जाने से गरीबों को नुकसान होने की बात कहना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि अगर नेशनलाइजेशन नहीं होता, तो कोयले के खदानों में कार्यरत मजदूरों की हालत बंधुआ मजदूरों जैसी होती.
श्री सहाय ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश को औद्योगिक घरानों के हाथों बेचने का काम किया जा रहा है. अब आडवाणी की जगह अडानी की चर्चा होती है. उन्होंने देश को पूंजीपतियों के हाथों में जाने से रोकने का विरोध जताते हुए कहा कि कांग्रेस का लक्ष्य रहा है कि देश के सेक्युलर लोगों को टूटने न दें. अगर ऐसा हुआ, तो देश टूट जायेगा. बिहार के संदर्भ में श्री सहाय ने कहा कि नीतीश कुमार ने पद को छोड़ कर सराहनीय काम किया है. उसका फायदा पिछले दिनों बिहार के उपचुनाव में देखने को मिला है. आगे भी लालू प्रसाद व नीतीश कुमार दोनों मिल कर देश की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे. इसके बाद बिहार के सीएम जीतन राम मांझी के साथ श्री सहाय चुनाव प्रचार के लिए विशेष विमान से झारखंड के लिए रवाना हो गये.