बेलागंज: सिरौंधा के मध्य विद्यालय में मध्याह्न् भोजन बनाने वाली महिला ज्योति देवी के साथ स्कूल के शिक्षक संजय यादव द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है.
इस मामले में पीड़िता ने बुधवार को पाई बिगहा ओपी में शिकायत दर्ज करायी है. यह घटना सोमवार की है. इस मामले के संबंध में पीड़ित के पति राजू कुमार ने बताया कि मेरी पत्नी ज्योति देवी अपनी विधवा मां की जगह स्कूल में खाना बनाती है.
सोमवार को खाना बनाने के बाद बच्चों को खाने के लिए बुलाने छत पर गयी. वहीं शिक्षक संजय यादव ने उसके साथ छेड़छाड़ की. पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं. इस मामले में भाकपा माले के मुंद्रिका शर्मा ने प्रशासन से आरोपित शिक्षक को अविलंब गिरफ्तार कर बरखास्त करने की मांग की. ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की बातें कहीं.